India vs England 1st Test: Virat Kohli's Predicted Playing XI Against England|वनइंडिया हिंदी

2018-07-30 37

India will lock horns against England in Test series, starting from 1st of August at Birmingham. India has a strong bench strength when it comes to the pace department.The team management will also be sweating over several team selection headaches. The fight for the openers slot is a three-way contest. While Murali Vijay is certain to play, one of KL Rahul and Shikhar Dhawan will accompany him.There are a lot of crucial decisions to be made and it is very difficult to predict India's playing XI. However, looking at recent form and performances from the practice match against Essex, we will try to predict the probable XI for the first Test.

परसों से भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. भारतीय टीम और विराट कोहली के लिए ये टेस्ट सीरीज बहुत अहम है. चूंकि, बतौर बल्लेबाज और कप्तान कोहली इस सीरीज में आंके जाएंगे. इस समय भारतीय टीम चोट और खिलाड़ियों के खराब फॉर्म की वजह से जूझ रही है. जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद कोहली एंड कम्पनी को बड़ा झटका जरुर लगा था. बावजूद इसके भारत की बेंच स्ट्रेंथ अब भी काफी मजबूत है. टीम मैनेजमेंट इस समय खिलाड़ियों पर काफी पसीना बहा रही है. लेकिन, टीम सिलेक्शन कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. ये तो तय है कि मुरली विजय पारी की शुरुआत करेंगे. शिखर धवन और केएल राहुल के चयन को लेकर काफी माथापच्ची है. इसके अलावा कोहली के पास स्पिनर्स को लेकर भी चुनौती है. अगर टीम दो स्पिनर को लेकर खेलती है. तो भारत की पेस अटैक कमजोर हो जाएगी. जबकि कुलदीप यादव अब भी क्रिकेट पंडितों के फेवरेट बने हुए हैं. आइये एक नजर डालते हैं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर.